भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका स्थित कैम्पस में संचालित जीडी रूंगटा कॉलेज आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी में मशरूम की खेती और उत्पादन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने मशरूम को पौष्टिक बताया तथा से स्व-रोजगार या अतिरिक्त रोजगार का बेहतर विकल्प बताया। निदेशक प्रशासन प्रो जेपी शर्मा, प्राचार्य जीडीआरसीएसटी डॉ. कनक सिन्हा आदि ने मशरूम के विभिन्न पहलुओं की चर्चा की। इस अवसर पर निदेशक एचआर एण्ड प्लेसमेंट्स महेन्द्र श्रीवास्तव, ज्वाइंट सीईओ साइंस कॉलेजेस संजीव शुक्ला तथा प्रबंधक जनसंपर्क सुशांत पंडित मौजूद थे।
तीन सत्रों में आयोजित कार्यशाला में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र दीपांकर मंडल, बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र गौतम देवांगन तथा एमएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सिमरन जांगीर ने प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागाध्यक्ष (प्रौद्योगिकी) अजय सिंह, वाईस प्रिंसिपल श्रीमती प्रगति शुक्ला तथा सहायक प्राध्यापक श्रीमती ज्योति कपिल नागवंशी, श्रीमती अरूंधती खण्डेलवाल, श्रीमती ममता द्विवेदी, डॉ. अरूणिमा कारकून एवं सुश्री हुमा सिद्दकी का प्रमुख योगदान रहा। संचालन बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा कीर्ति विश्वनाथन ने किया।
तीन सत्रों में आयोजित कार्यशाला में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र दीपांकर मंडल, बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र गौतम देवांगन तथा एमएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सिमरन जांगीर ने प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागाध्यक्ष (प्रौद्योगिकी) अजय सिंह, वाईस प्रिंसिपल श्रीमती प्रगति शुक्ला तथा सहायक प्राध्यापक श्रीमती ज्योति कपिल नागवंशी, श्रीमती अरूंधती खण्डेलवाल, श्रीमती ममता द्विवेदी, डॉ. अरूणिमा कारकून एवं सुश्री हुमा सिद्दकी का प्रमुख योगदान रहा। संचालन बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा कीर्ति विश्वनाथन ने किया।
No comments:
Post a Comment