Sunday, June 2, 2013

भय, आतंक, हिंसा, अत्याचार और अहंकार की अंत्येष्टि

भिलाई। बोलबम समिति की महिलाओं ने रविवार को यहां माओवादी अतिवाद के भय, आतंक, हिंसा, अत्याचार और अहंकार को फांसी पर लटकाया। महिलाओं ने शवों को कंधा भी दिया और फिर बीच राजमार्ग उनका दाहसंस्कार भी किया।
इन पांच विकारों की पहले शवयात्रा निकाली गई। पुतलों को महिलाओं ने कंधा दिया तथा रैली की शक्ल में लेकर पावर हाउस आम्बेडकर चौक पहुंचीं। यहां फ्लाईओवर की रेलिंग से लटकाकर उन्हें सामूहिक मृत्युदंड दिया गया। इसके बाद शव रूपी पुतलों को जीईरोड पर रखकर उन्हें आग के हवाले कर दिया गया। इसके चलते कुछ समय तक यहां चक्का जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
प्रदर्शन में पिंकी पांडेय, प्रभा देवी, राधा सिंह, सरस्वती, लक्ष्मी, बबिता, पुष्पा, रश्मि, संतोष सिंह, जान बेंसन, अमित राव, प्रमोद सिंह, चंद्रिका आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment