रायगढ़। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर ही शिक्षा कर्मी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। मामला खरसिया-छाल क्षेत्र का है। मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
गत 18 मई को खरसिया में एक गुम इंसान दर्ज किया गया था। टेराडिह छाल निवासी अन्नू सिंह पिता तारासिंह राजपूत ने अपनी 32 वर्षीया पुत्री के लापता होने की सूचना दी थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसके कथित प्रेमी श्रवण राठिया से पूछताछ की। श्रवण ने बताया कि अन्नू और उसका पिछले तीन साल से प्रेम-प्रसंग था। अन्नू प्रेरक शिक्षिका होने तथा वह शिक्षाकर्मी होने के कारण प्राय: संकुल स्तर की बैठकों में वे मिलते जुलते रहते थे। उनके बीच में शारीरिक संबंध भी था। अन्नू उसे फंसाने की धमकी देकर हर एक-दो माह के बाद उससे 10-15 हजार रुपये की मांग करने लगी थी। त्रस्त होकर होकर उसने उसे खरसिया बुलवाया जहां से दोनों भूपदेवपुर थानाक्षेत्र के सिंघनपुर-छाल जंगल की ओर गये जहां ग्राम गुर्दा के घने जंगलों में श्रवण ने गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने गुर्दा जंगल से मृतका का शव बरामद कर आरोपी को भादवि की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
गत 18 मई को खरसिया में एक गुम इंसान दर्ज किया गया था। टेराडिह छाल निवासी अन्नू सिंह पिता तारासिंह राजपूत ने अपनी 32 वर्षीया पुत्री के लापता होने की सूचना दी थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसके कथित प्रेमी श्रवण राठिया से पूछताछ की। श्रवण ने बताया कि अन्नू और उसका पिछले तीन साल से प्रेम-प्रसंग था। अन्नू प्रेरक शिक्षिका होने तथा वह शिक्षाकर्मी होने के कारण प्राय: संकुल स्तर की बैठकों में वे मिलते जुलते रहते थे। उनके बीच में शारीरिक संबंध भी था। अन्नू उसे फंसाने की धमकी देकर हर एक-दो माह के बाद उससे 10-15 हजार रुपये की मांग करने लगी थी। त्रस्त होकर होकर उसने उसे खरसिया बुलवाया जहां से दोनों भूपदेवपुर थानाक्षेत्र के सिंघनपुर-छाल जंगल की ओर गये जहां ग्राम गुर्दा के घने जंगलों में श्रवण ने गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने गुर्दा जंगल से मृतका का शव बरामद कर आरोपी को भादवि की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment