नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान एकबार फिर डा. चरणदास महंत को सौंप दी गई है। वे छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के इकलौते सांसद हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने डा. महंत को प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री भूपेश बघेल को प्रदेश समन्वयक की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। रमन सरकार के खिलाफ एक के बाद एक पर्यावरण से संबंधित मुकदमे कोर्ट में ठोंक कर बघेल ने प्रदेश भर में अपनी पहचान कायम रखी थी।
विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को इस बार बेहतर स्थिति में माना जा रहा था, लेकिन ऐन वक्त पर नक्सली हमले में पटेल सहित पूर्व विधायक दल नेता महेंद्र कर्मा और पूर्व विधायक उदय मुदिलयार के मारे जाने के कारण संगठन में शीर्षस्तर पर सूनापन आ गया था। ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदेश संगठन को चुस्तदुरुस्त रखने में आलाकमान ने इतनी चुस्ती दिखाई हो। केवल हफ्ते भर के अंदर ही महंत की ताजपोशी यह बताने के लिए काफी है कि पार्टी आलाकमान ने आगामी विस चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरने का इरादा किया है।
महंत इससे पहले भी प्रदेश संगठन के अध्यक्ष रह चुके हैं। वे फिलहाल केन्द्र सरकार में राज्य मंत्री हैं।
return to www.sundaycampus.com
विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को इस बार बेहतर स्थिति में माना जा रहा था, लेकिन ऐन वक्त पर नक्सली हमले में पटेल सहित पूर्व विधायक दल नेता महेंद्र कर्मा और पूर्व विधायक उदय मुदिलयार के मारे जाने के कारण संगठन में शीर्षस्तर पर सूनापन आ गया था। ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदेश संगठन को चुस्तदुरुस्त रखने में आलाकमान ने इतनी चुस्ती दिखाई हो। केवल हफ्ते भर के अंदर ही महंत की ताजपोशी यह बताने के लिए काफी है कि पार्टी आलाकमान ने आगामी विस चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरने का इरादा किया है।
महंत इससे पहले भी प्रदेश संगठन के अध्यक्ष रह चुके हैं। वे फिलहाल केन्द्र सरकार में राज्य मंत्री हैं।
return to www.sundaycampus.com
No comments:
Post a Comment