Thursday, June 6, 2013

ताशी और नुंगशी नापेंगे सातों महाद्वीप के सर्वोच्च शिखर

नई दिल्ली। माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर इतिहास रचने वाली देहरादून की जुड़वां बहनों की योजना अब सभी महाद्वीपों के सर्वोच्च शिखर पर चढ़ने की है। ताशी और नुंगशी मलिक (21) ने दो महीने से अधिक के प्रयास के बाद 19 मई को अपने जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था और विश्व के सर्वोच्च शिखर पर चढ़ने वाली पहली जुड़वां बहनें बनीं।
ताशी मलिक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अब हम दोनों सातों महाद्वीपों के सर्वोच्च शिखर पर फतह करना चाहते हैं। हम दो शिखर फतह कर चुके हैं और अगर हमें हमारे प्रायोजकों से कोष मिलता है तो हम बाकी बचे पांच शिखरों पर भी जाना चाहेंगे।

No comments:

Post a Comment