Monday, June 3, 2013

मलेशियाई भारतीयों में बढ़ रहा तलाक

मलेशिया में रह रहे भारतीय मूल के लोगों में तलाक के दर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और अगर यह स्थिति जारी रही तो डर है कि यह समुदाय सामाजिक समस्याओं का शिकार हो सकता है। प्रतिवर्ष अल्पसंख्यक भारतीय समुदाय में लगभग 5,000 लोग तलाक ले रहे हैं।
तमिल समाजिक समूह के एसवी लिंगम ने बताया के कुछ साल पहले तक इस समुदाय के जहां 200 व्यक्ति एक साल के दौरान तलाक लेते थे वहीं अब यह संख्या बढ़ कर 5,000 सालाना पहुंच गयी है। लिंगम के हवाले से एक स्थानीय तमिल समाचार पत्र मलेशिया स्टार ने बताया है कि आपसी समझ की कमी और दंपत्ति के बीच लेन-देन के रवैये से तलाक के मामलों में बढ़ोतरी हुयी है।
return to www.sundaycampus.com

No comments:

Post a Comment