Thursday, June 6, 2013

आईआईटी मंडी ने बनाई अगले दौर की ‘आईसी चिप’

शिमला। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी ने अगली पीढ़ी की आईसी चिप बनाने में आने वाली दिक्कतों से निपटने के लिए नई तकनीक इजाद की है। प्रोफेसर केनेथ गोंजाल्विस के नेतृत्व में वैज्ञानिकों के एक दल ने एक्स्ट्रीम अल्ट्रा-वायलेट लिथोग्राफी (ईयूवीएल) का इस्तेमाल करते हुए फोटो-रसिस्ट की डिजाइन और इसे विकसित करने की परियोजना पर काम किया है।
प्रो गोंजाल्विस के साथ काम करने वाले दल में स्कूल आॅफ बेसिक साइंसेज के डॉ सुब्रत घोष और डॉ प्रदीप परमेश्वरन तथा स्कूल आॅफ कंप्यूटिंग एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के डॉ सतिंदर शर्मा शामिल हैं।
आईआईटी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, आज की दुनिया में हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में सेमीकंडक्टर चिप की अहम भूमिका है क्योंकि वे आधुनिक कंप्यूटिंग और दूरसंचार के केंद्र में हैं और कंप्यूटर से नियंत्रित एवं संचालित मशीनरी के विकास में भी अहम हैं।

No comments:

Post a Comment