फिल्म ‘बॉम्बे टॉकिज’ में ‘मुरब्बा’ गीत गाने वाली गायिका कविता सेठ अपने दिवंगत पति की याद में एक आडिटोरियम बनवाने जा रही हैं।
कविता ने कहा, ‘पति के नाम पर आडिटोरियम बनवाना मेरा सपना है। आडिटोरियम में एक ऐसा स्कूल बनवाने की भी मेरी इच्छा है जहां मन को सुकून देने वाले, आध्यात्मिक संगीत की शिक्षा दी जाए और जो सीखने में भी रोचक हो।’ इस सूफी कलाकार ने हिंदी सिनेमा में खुद को एक पार्श्वगायिका के तौर पर स्थापित किया और हाल में वे ‘लीजेंड्स आफ इंडिया’ नाम के कंसर्ट में हिस्सा लेने के लिए राजधानी दिल्ली में हैं। 15 दिसंबर 2011 को कविता के पति केके सेठ का निधन हो गया था, वे एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया में काम करते थे। कविता ने कहा, ‘मेरे पति को किसी भी तरह के दिल को छू लेने वाले गीत पसंद थे। उन्होंने एक गायिका के रूप में मेरे कैरियर को आगे बढ़ाने में बहुत मदद की। वे एक पति, पिता और मार्गदर्शक के रूप में सबकुछ थे।’
return to www.sundaycampus.com
कविता ने कहा, ‘पति के नाम पर आडिटोरियम बनवाना मेरा सपना है। आडिटोरियम में एक ऐसा स्कूल बनवाने की भी मेरी इच्छा है जहां मन को सुकून देने वाले, आध्यात्मिक संगीत की शिक्षा दी जाए और जो सीखने में भी रोचक हो।’ इस सूफी कलाकार ने हिंदी सिनेमा में खुद को एक पार्श्वगायिका के तौर पर स्थापित किया और हाल में वे ‘लीजेंड्स आफ इंडिया’ नाम के कंसर्ट में हिस्सा लेने के लिए राजधानी दिल्ली में हैं। 15 दिसंबर 2011 को कविता के पति केके सेठ का निधन हो गया था, वे एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया में काम करते थे। कविता ने कहा, ‘मेरे पति को किसी भी तरह के दिल को छू लेने वाले गीत पसंद थे। उन्होंने एक गायिका के रूप में मेरे कैरियर को आगे बढ़ाने में बहुत मदद की। वे एक पति, पिता और मार्गदर्शक के रूप में सबकुछ थे।’
return to www.sundaycampus.com
No comments:
Post a Comment