Thursday, June 6, 2013

बीड में खाली पड़े हैं सलमान के दिए टैंक

बीड (महाराष्ट्र) बालीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा सूखा राहत के लिए दिए गए करीब 200 जल भंडारण टैंक अब भी सिंचाई विभाग के कार्यकारी सबइंजीनियर के कार्यालय में मौजूद हैं और उनका उपयोग नहीं हुआ है।
सलमान खान की ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ ने सूखा प्रभावित बीड जिले में जल भंडारण टैंक उपलब्ध कराए थे लेकिन प्रभावित गांवों को अब तक सभी टैंकों का वितरण नहीं हुआ है। आम आदमी पार्टी ने भी बीड जिले के सूखा प्रभावित क्षेत्र में 10 जल भंडारण टैंक दिये हैं। एक अधिकारी ने कहा, हमने तीन तहसीलों के खंड विकास अधिकारियों को सूचित किया है लेकिन वे जल भंडारण टैंक लेने नहीं आए।      रेजीडेंशियल जिला कलेक्टर बीएम कांबली ने कहा कि जल भंडारण टैंकों के वितरण के लिए ग्रामीण जल वितरण विभाग जिम्मेदार है।

No comments:

Post a Comment