Monday, June 3, 2013

अब नहीं होगी ट्रेनों में टक्कर

टीसीएएस प्रणाली का आरंभिक परीक्षण सफल

जम्मू। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल ने कहा कि दक्षिण मध्य रेलवे में ट्रेनों की टक्कर से बचने की प्रणाली (टीसीएएस) के प्रारंभिक क्षेत्रीय परीक्षण सफलतापूर्वक किए गए हैं। मित्तल ने कटरा में रेलवे के निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हम दक्षिण मध्य रेलवे में टीसीएएस के साथ प्रयोग कर रहे हैं। दक्षिण मध्य रेलवे में प्रारंभिक क्षेत्रीय परीक्षण सफल हुए।’
उन्होंने कहा, ‘यह जीपीएस आधारित प्रणाली है। हम 150 से 200 किलोमीटर की दूरी तक परीक्षण को बढ़ा रहे हैं।’ मित्तल के अनुसार, ‘हम एक सुरक्षात्मक चेतावनी प्रणाली पर भी विचार कर रहे हैं जो यूरोप आधारित है।’ उन्होंने बताया कि यह तकनीक सस्ती है।
उधर रेलवे के अधिकारी काजीगुंड-बनिहाल रेल मार्ग पर भी परीक्षण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री संभवत: 25 जून को इस रेल मार्ग को जनता को समर्पित करेंगे जो कश्मीर घाटी को बनिहाल शहर से जोड़ेगा।
return to www.sundaycampus.com

No comments:

Post a Comment