बेंगलूर। अंतरिक्ष विभाग ने अमेरिका में कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक) के ग्रेजुएट एयरोस्पेस लेबोरेटरीज में प्रोफेसर सतीश धवन के सम्मान में फेलोशिप की स्थापना की गई है, जो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान की प्रारंभिक अवधि 1972-1984 के दौरान इसके अध्यक्ष थे। इसरो ने कहा, फेलोशिप से हर साल इंडियन इंस्टीट्यूट आफ स्पेस साइंस एंड टैक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम के एयरोस्पेस विभाग के एक प्रतिभाशाली ग्रेजुएट छात्र को कालटैक में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल करने के बेहतरीन अवसर मिलेंगे।
प्रोफेसर धवन कैलटेक में ग्रेजुएट एयरोस्पेस लेबोरेटरीज के छात्र थे और 1951 में उन्होंने एयरोस्पेस में पीएचडी हासिल की थी। 1971-72 के दौरान कैलटेक में वह विजिटिंग प्रोफेसर भी थे।
return to www.sundaycampus.com
प्रोफेसर धवन कैलटेक में ग्रेजुएट एयरोस्पेस लेबोरेटरीज के छात्र थे और 1951 में उन्होंने एयरोस्पेस में पीएचडी हासिल की थी। 1971-72 के दौरान कैलटेक में वह विजिटिंग प्रोफेसर भी थे।
return to www.sundaycampus.com
No comments:
Post a Comment